रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में विधानसभा सामान्य निर्वाचन. 2022 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुलाबराय मैदान से मुख्य बाजार में पुलिस व आईटीबीपी द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
आपको बताते चले जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा जिलाधिकारी मनुज गोयल और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की मौजूदगी में सेंट्रल आर्म्ड पैरामिलिट्री फोर्स आईटीबीपी के जवानों, जनपद पुलिस, फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ रुद्रप्रयाग मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को आदर्श आचार सहिता एवं कोविड़.19 के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
फ्लैग मार्च के साथ.साथ पुलिस अनाउंसमेंट के माध्यम से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखनेए किसी भी प्रकार के लालच एवं प्रलोभन में न आने, कोविड.19 के दृष्टिगत मास्क धारण करने, सामाजिक दूरी का पालन किये जाने तथा आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद में धारा 144 सीआरपीसी प्रभावी होने के बारे में भी जानकारी दी गई।
स्थानीय जनमानस से अपील है कि मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने मे पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अशान्ति फैलाने की या कोई अनैतिक कार्य करने का प्रयास न करें। शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें, अगर कोई अप्रिय स्थित सामने आती है तो तत्काल पुलिस.प्रशासन को सूचित करें।
फ्लैग मार्च अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढोंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स सुश्री हर्षवर्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई पंकज कोठियाल, प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ सुरेश बलूनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी मीडिया सेल नरेंद्र सिंह सहित जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, एसडीआरएफ, पीएसी तथा फायर सर्विस के जवान सम्मिलित रहे।