थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस विकासखंड के अंतर्गत चेपडो गांव के बेतालेश्व मंदिर के धर्मशाला में हुए हत्याकांड में पुलिस ने एक बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञातव्य है कि मंगलवार की सांय को चेपड़ो गांव के 43 वर्षीय महिपाल सिंह बिष्ट ऊर्फ बंबइया की एक बाबा ने लाठी, डंडों एवं चिमटे से वार कर उसकी दर्दनाक हत्या कर दी थी। वारदात की खबर बुधवार को सुबह लग पाई थी। उसके बाद देवाल पुलिस के द्वारा एक संदिग्ध बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया जिस पर आज पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल कुमार ने बताया कि हत्या के आरोप में उदयगिरी महाराज चेला मंहत रात्रि गिरी सन्यास पूर्व का नाम चंद्र जोशी पुत्र स्वर्गीय भोला दत्त जोशी निवासी कनकपुर पोस्ट बेल पोखरा थाना रामनगर जिला नैनीताल को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया हैं।