सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल, पुलिस कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली, जनपद के सभी थाने व चौकियों पर सम्बन्धित थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ राष्ट्र गान गाया गया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के ऐसे कार्मिक, जिन्हें विभिन्न पदक/सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया है, उनके नाम पढ़कर सुनाये गए।
जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त आरक्षी दीर्घायु शुक्ला को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से अलंकृत करते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सम्मानित किया गया। इनके द्वारा कोरोना काल में मिशन हौसला के तहत थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा प्रारम्भ की गई अक्षय पात्र कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों की मदद की गई थी।
पुलिस अधीक्षक आयूष अग्रवाल ने पुलिस के सभी अधिकारी व जवानों को स्वतन्त्रता दिवस पर बधाई देते हुए कहा आजादी के उन महान सपूतो की कुर्बानियों के फल स्वरूप आज हम स्वतन्त्रता से 75वें दिवस को मना रहे हैं। उन्होंने सभी जवानों को ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाने की प्रेरणा दी, ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास बना रहे।