थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कर्णप्रयाग के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद ने थराली थाने में आगामी विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न करने एवं थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आम लोगों, व्यापारियों, वाहन चालकों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे जरूरी सुझाव लिए। इस मौके पर उन्होंने पुलिस कर्मियों से आम जनता के साथ बेहतरीन संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए।
यहां थाने में आयोजित बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद ने कहा कि आगामी वर्ष के प्रारंभिक महीनों में राज्य में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने हैं। इसे शांतिपूर्ण ढंग से निपटाना बिना जनसहयोग के संभव नहीं हैं। उन्होंने चुनाव एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आपसी सामंजस्य बिठाने की अपील की। इस मौके पर थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा, जनप्रतिनिधि गजेंद्र रावत, गोपाल रावत, प्रदीप रावत, कृपाल रावत, सौर्य प्रताप सिंह रावत, जयवीर भंडारी आदि ने विचार व्यक्त किए।












