रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट
थराली। पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी ने बुधवार को थराली थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थराली थाना पहुँचकर मालखाना, अपराध रजिस्टरों का निरीक्षण करने के साथ ही लंबित वादों और विवेचनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही चौकी प्रभारियों को यातायात नियमो की अवहेलना करने पर मैनुअल की बजाय ई चालान पर जोर देने की बात कही साथ ही उन्होंने पुलिस को थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गश्त बढ़ाने और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग ने ग्राम प्रहरियों को भी साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी देने के साथ ही पुलिस एप्प डाउनलोड करने और बाहरी व्यक्तियों को सत्यापन के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए इस अवसर पर थराली थाना निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने सीओ को अवश्यक जानकारी दी।