सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
सोनप्रयाग। जनपद में केदारनाथ यात्रा ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान एवं पीआरडी जवान के बीच देर रात्रि दिनांक 08-09 जून 2022 को सोनप्रयाग में मारपीट की घटना सामने आई, जिसमे पुलिस जवान द्वारा पीआरडी जवान को बुरी तरीके से पीटे जाने की सूचना है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को जानकारी प्राप्त होने पर उनके द्वारा सम्बन्धित पुलिस कार्मिक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर प्रकरण की विस्तृत प्रारम्भिक जांच सम्बन्धित सर्किल के क्षेत्राधिकारी को सौंप दी गयी है।
पुलिस व पीआरडी जवान के मध्य आपसी झगड़े एवं मारपीट में चोटिल हुए पीआरडी जवान की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उनको हायर सेन्टर रैफर किया गया है, जिनका उपचार चल रहा है। उनके उपचार की जाने वाली हर सम्भव मदद में पुलिस विभाग के स्तर से हर प्रकार का सहयोग किया जा रहा है तथा उनके स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखी गयी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आज की परिस्थितियों एवं वर्तमान समय की स्थिति को देखते हुए यात्रा व्यवस्था ड्यूटियों में लगे सभी वर्दीधारी जवानों का प्रथम कर्तव्य बाहर से आये श्रद्धालुओं को सुखद एवं सुरक्षित यात्रा करवाना है। प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा की महत्ता के चलते किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
वर्तमान समय में यात्रा व्यवस्था मे लगे सभी वर्दीधारी जवान एक परिवार की तरह है तथा उनमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है।’
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से इस घटित प्रकरण के सन्दर्भ में सम्बन्धित दोषी कार्मिक के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।