कालसी/लखवाड़ (विनोद कुमार): ग्राम पंचायत लखवाड़ में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और ग्रामीणों को को मोटे अनाजों के बारे मे जानकारी दी गई । जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गई । कार्यक्रम के दौरान कालसी ब्लॉक प्रमुख और सचिव द्वारा एक बच्चे का अन्नप्राशन भी करवाया गया ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मोटे अनाजों से कार्यकर्ता द्वारा रंगोली भी बनाई गई । सचिव द्वारा किशोरी बालिकाओं / महिलाओं को 200 सैनिटरी नैपकिन निःशुल्क वितरित किए गए । 200 मास्क , 200 हैंड सैनिटाइजर , हैंडवाश , साबुन , नेल कटर , टूथ पेस्ट आदि भी वितरित करवाये । सचिव द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई । जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा भी मोटे अनाज , और अच्छी आदतो के बारे में जानकारी दी गई । स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जाँच भी की गई । पूरे कार्यक्रम की सभी के द्वारा खूब सराहना की इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा मधु चौहान, ब्लॉक प्रमुख कालसी मठोर सिंह, कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल , सचिव महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास विभाग हरि चंद्र सेमवाल , निर्मला सेमवाल , ग्राम प्रधान रुचिका , बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू बडोला , सुपरवाइजर बिंदु मौर्या , फूल देवी , बीना बिजल्वाण , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीना , बीरो , शकुन्तला , प्रमिला , सुनीता , उर्मिला , रोशनी , सुशील , विनीता , गीता , आशा, विमला आदि उपस्थित रहे ।