फोटो-पीपीई किट देकर पर्यावरण मित्रों को सम्मानित करते सामाजिक कार्यकर्ता
गैैरसैंण। कोरोना रोक थाम के लिए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने स्तर से सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह रावत और भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह रावत ने संस्थागत क्वारंटीन बने पॉलीटैक्नीक भवन गैरसैंण में जाकर वहां दिन रात सफाई व्यवस्था में जुटे पर्यावरण मित्रों और भोजन बनाने वाले लोगों को पी पी ई किट देकर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने और क्वारंटीन केंद्र से जाने के बाद घरों में होम क्वारंटीन में व्यवहार करने के टिप्स दिये। सहायक नौडल अधिकारी सुबोध कुमार डिमरी, बलवीर रावत ने बताया कि स्थानीय बाजार में पीपीई किट लगभग 800 रूपये में उपलब्ध हो रहा है कोरोना यौद्धाओं को किट देना लड़ाई जीतने के मार्ग में एक सार्थक कदम सिद्ध होगा।












