प्रकाश कपरुवांण
जोशीमठ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पांडुकेश्वर, बड़ागांव व तपोवन आदि क्षेत्रों मे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कहीं प्रभात फेरी व गोष्ठी तो कहीं रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के हुए आयोजन।
बद्रीनाथ.माणा घाटी के ग्राम पंचायत पांडुकेश्वर में महिला दिवस पर अनेक कार्यक्रमों के आयोजन हुए। यहाँ महिला मंगल दल पांडुकेश्वर के अलावा नजदीकी ग्राम पंचायतों पुलना.भ्यूंडार व लामबगड़ की महिला मंगल दलों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन में बदरी.केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।इस दौरान महिला मंगल दलों ने गावँ के देवी देवताओं के पश्वा.अवतारी पुरुषों के अलावा बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार के साथ ही ही सत्तर वर्ष आयु से अधिक की महिलाओं अध्यापिकाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
पांडुकेश्वर की प्रधान बबिता पंवार की अध्यक्षता मे आयोजित हुए इस कार्यक्रम मे महिला मंगल दल पांडुकेश्वर की अध्यक्ष मनोरमा मेहता, उपाध्यक्ष रेनू पंवार, सचिव ललिता मेहता, कोषाध्यक्ष स्मिता मेहता, सरपंच सरिता रावत व संगीता मेहता के अलावा महिला मंगल दल पुलना की अध्यक्ष यशोदा रावत, लामबगड़ की अध्यक्ष गीता चौहान, दरबान सिंह भण्डारी, गिरीश चौहान, राजेश्वरी मेहता, जयश्री डाडी, जगबीर चौहान, दिगम्बर पंवार सहित तीनों ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।