गैरसैंण। उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा के तहत संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने गंगेश्वर महादेव पहुंच कर देव याचना की और मंदिर के महात्मा तुलसीदास प्रपन्न को एक याचना पत्र सौंपा। उन्होंने शिवालय में पुकार लगाते हुए कहा यदि कांग्रेस ने इस देश के लिए आजादी से ले कर आज तक कुछ कल्याणकारी कार्य किये हैं तो आर्शीवाद देनाख् नहीं तो कांग्रेस को बदनाम करने वाले झूठे लोगों को सजा देना।
प्रातः 9 बजे यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने रामलीला मैदान स्थित आदम कद चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। फिर रथ लेकर गंगेश्वर महादेव पहुंचे । उन्होंने कहा कि राज्य में लागू भू अध्यादेश संशोधन, श्राईन बोर्ड विधेक, लचर चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था, विभिन्न जनपदों में प्राधिकरण का गठन, आई टी संस्थान को बंद करना आदि दर्जनों जन विरोधी कार्यों से भाजपा सरकार जनता को परेशानी में डालकर सरकार विकास के मार्ग को अवरूद्ध कर रही है। जनता बेरोजगारी मंहगाई से त्रस्त हो चुकी है भगवान ऐसी सरकार को कड़ी सजा देंगे इसी भावना से इस यात्रा को जनभावनाओं से जोड़कर वे निकले हैं। 11 बजे यात्रा आदिबद्री होते हुए नारायणबगड के कौब नमडू बाबा भैरव मंदिर के लिए रवाना हुई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विरेंद्र रावत, ब्लाक अध्यक्ष के एस बिष्ट, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, नपं अध्यक्ष पुष्कर रावत, थराली के नपं सदस्य हरीश पंत, वीरेंद्र गुसांई, कृष्णा नेगी, गोपाल पंत, संजय कुमार, धनीलाल, श्याम लाल, राजू बिष्ट, विरेंद्र बिष्ट आदि तमाम लोग मौजूद रहे।












