ज्योतिर्मठ, 25फरवरी।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रायोजित *प्रोजेक्ट गौरव* के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हो गया। महाविद्यालय के 64 छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण का लाभ लिया और रोजगारोन्मुखी भविष्य की ओर क़दम पढ़ाया।
महाविद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षु विद्यार्थियों को बैंकिंग, द्वितीय दिवस पर म्यूच्यूअल फंड्स, तृतीय दिवस पर कैपिटल मार्किट और चौथे दिन जी .एस. टी. और दूसरे करों की तकनीकी बारीकियों के बारे में बताया गया। मुख्य प्रशिक्षक गौरव पटेल रहे जिन्होंने अपने अनुभव और ज्ञान को प्रशिक्षुओं के सम्मुख रखा । कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षण से बढ़कर कोई सशक्तिकरण नहीं होता है और आने वाला समय सूचना, ज्ञान, कौशल विकास और तकनीकी दक्षता का समय है इसलिए वांछित सफलता के लिए युवाओं को स्वयं को दक्ष करना ही होगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षुओं का एक लिखित परीक्षण भी लिया गया और परीक्षण में सफल होने वाले प्रशिक्षुओं को भविष्य के कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा, चार दिवसीय कार्यशाला के दौरान महाविद्यालय का समस्त प्राध्यापक वर्ग और कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहा।