देहरादून। आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने हाल ही में टूटे रानीपोखरी पुल का दौरा किया। उन्होंने फिर से सरकार के सामने प्रस्ताव रखा कि पुल पुननिर्माण के लिए वह सहयोग करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि टूटे हुए पुल का जिस तरह से कैकल्पिक मार्ग बनाने की तैयारी की जा रही है, वह अधकचरा लग रहा है, जबकि उन्होंने 48 घंटे के अंदर वैकल्पिक वैली ब्रिज बनाने में सहयोग करने का सुझाव दिया है।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि जिस तरह वैकल्कि मार्ग बनाने का प्रयास किया जा रहा है, उससे कोई समाधान नहीं निकलने वाला है। उन्होंने कहा कि बिना राजनीति किए वह इस काम को करने को तैयार हैं। उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य का उदाहरण दिया जहां उनकी टीम ने कठिन परिस्थितियों में इसी तरह के चुनौतीपूर्ण कार्य किए।
श्री कोठियाल आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार भी गए जहां उन्होंने भारत माता टस्ट में गए। इस दौरान साधु संतों ने उनका स्वागत किया।