फोटो- श्री बदरीनाथ धाम की घटना के विरोध मे एसडीएम को ज्ञापन सौंपते विहिप पदाधिकारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
विश्व हिन्दु परिषद ने बदरीनाथ धाम मे नमाज पढने वालो की गिरफ्दारी की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया।
भू-वैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ मे ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज पढे जाने की घटना पर विहिप द्वारा आक्रोष ब्यक्त करते हुए कहा गया है कि पवित्र धाम मे धार्मिक उन्माद भडकाने की साजिश के तहत वहाॅ नमाज पढी गई। जिसके कारण करोडो हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। और हिन्दु संगठनों को बदरीनाथ जाने से भी रोका जा रहा है।
एसडीएम को दिए ज्ञापन मे कहा गया है कि बदरीनाथ धाम मे मुस्लिम समाज के लेागों द्वारा सार्वजनिक स्थान मे सामुहिक नमाज का आयेाजन किया गया, श्री बदरीनाथ धााम हिन्दु धर्मावलंिबयों का प्रमुख तीर्थ स्थल है जिस पर करोडो हिन्दुओं की आस्था है, ज्ञापन मे कहा गया है कि हिन्दु समाज व संगठनों द्वारा इस घटना को लेकर विरोध दर्ज करने के बाद नमाज पढने वालेां के खिलाफ कोरोना महामारी एक्ट से संबधित मुकदमा दर्ज किया गया, जो सरासर गलत है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गइ्र्र कि उक्त प्रकरण धार्मिक भावनाओं को आहत करने का है, इसलिए इस प्रकार दुस्साहस करने वालो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 295ए के अन्र्तगत मामला दर्ज कर दोषियों की तत्काल गिरफ्दारी की जाय । ज्ञापन मे यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि शीध्र ही दोषियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्दारी नही की गइ्र्र तो समस्त हिन्दु समाज और संगठन घटना के विरोध मे ब्यापक प्रदर्शन के लिए बाध्य होगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
दिए गए ज्ञापन पर विहिप के विभाग मंत्री पवन राठौर, विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, प्रांन्त उपाध्यक्ष चिंन्तामणी सेमवाल, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री पंकज डिमरी, विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप लूथरा, प्रख्ंाण्ड अध्यक्ष कमलेश सती, प्रवीण डोभाल, लक्ष्मण फरकिया, अंकुर साह व देवन्द्र आदि के हस्ताक्षर है।