कमल बिष्ट। कोटद्वार। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में परिषद् का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में गोवांश को हरा चारा, गुड़, चोकर आदि खिलाया गया। गोपाल गौलोक धाम सेवा संस्थान मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद् के अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परिषद् की स्थापना 10 जुलाई 1963 को डा.सूरज प्रकाश ने की थी। इसका उद्देश्य पांच मन्त्र सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण के अन्तर्गत समाज सेवा करना है। परिषद् के माध्यम से निराश्रित व्यक्तियों की मदद करना।
गरीब कन्याओं का विवाह करना व समाज में फैली कुरीतियों को दुर करना, गोवंश को चारा देना इत्यादि सामाजिक कार्य किए जाते है। इस अवसर पर सचिव राधेश्याम शर्मा, कैलाश चन्द अग्रवाल, राजेंद्र जखमोला ने विचार व्यक्त किए। इस उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में गोवांश को हरा चारा , गुड़, चोकर आदि खिलाया। इस अवसर पर गोपाल गौलोक धाम सेवा संस्थान के कर्मचारियों को कोरोना-काल में गोवांश की सेवा तन-मन से करने के लिए पुरुस्कृत किया गया।संचालन संयोजक विजय जैन ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी, सचिव राधेश्याम शर्मा, श्रीकैलाश चन्द अग्रवाल, राजेन्द्र जखमोला, विजय जैन,के.एस.नेगी, विष्णु अग्रवाल, सुरेंद्र गोयल, संजय अग्रवाल, राकेश मित्तल, राम कुमार अग्रवाल, राकेश ऐरन आदि उपस्थित रहे।