रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। बीते एक सप्ताह से भी अधिक समय से पूर्व तहसीलदार के सेवानिवृत्त होने के बावजूद भी डोईवाला तहसील में कोई तहसीलदार ना होने के कारण क्षेत्र की जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते कई संगठनों ने जल्द से जल्द नए तहसीलदार की नियुक्ति की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
जनसमस्याओं के निष्कासन और जनहित कार्यो के लिए डोईवाला तहसील में नए तहसीलदार की हुई नियुक्ति। सोमवार को नए तहसीलदार शादाब के कार्यभार संभालते ही उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं और आम लोगों से मुलाकात की। जिसके उपरांत क्षेत्र की जनता, अधिवक्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की।
अधिवक्ता व सभासद मनीष धीमान ने डोईवाला तहसील में तहसीलदार शादाब की नियुक्ति पर शासन प्रशासन का आभार जताते हुए उम्मीद जताई है की अब जनता को अपने जरूरी प्रमाण पत्रों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उनके सभी कार्य समय पर हो जाएंगे।
नवनियुक्त तहसीलदार शादाब ने कहा कि हम जीरो पेंडेंसी पर काम करेंगे ओर जनता की समस्याओं के निस्तारण तय समय सीमा के भीतर करेंगे। साथ ही पूर्व तहसीलदार के सेवानिवृत्त होने के बाद अब तक जितने भी कार्य लंबित थे उनका भी जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा जो भी लाभार्थी योजनाएं जनता के लिए सुकृत होंगी उनको हम गुणवत्तापूर्ण लाभ दिलाएंगे।