गैरसैंण। शासन द्वारा संस्थागत क्वारंटीन की अवधि दस दिन निर्धारित होने पर विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण से 150 लोगों को उनके गंतव्य तक छोड़ा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में दिल्ली, जयपुर, चंडीगढ़ आदि देश के भिन्न .भिन्न रेड जोन वाले स्थानों से भराड़ीसैंण में 318 और पोलीटैक्नीक भवन में बने क्वारंटीन सेंटर में 62 लोग क्वारंटीन में हैं।
एन टी राकेश पल्लव ने बताया कि मंगलवार को 14 दिन की अवधि पूरी होने पर 17 लोगों को जिले के विभिन्न स्थानों को उनके गंतव्य को भेज दिया गया है। साथ ही सोमवार की रात्रि को आठ बसों में बाहरी प्रदेशों के ग्रीन जोन से आये हुए 85 लोगों को पोलीटैक्नीक भवन में भोजन करा कर श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम में ठहराया गया, जिन्हें मंगलवार को उनके गंतव्य के लिए होम क्वारंटीन पर छोड़ा गया है। जबकि दो टैक्सियों में 5 लोग नोयडा, गाजियाबाद और चार लोग दिल्ली से आकर रात्रि 11 बजे पांड़ुवाखाल से जिला चमोली में बिना सूचना के प्रवेश कर रहे थे। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओें और मेहलचौरी की सूचना पर नौ लोगों से सम्पर्क कर दिल्ली से ओने वालों को पोलीटैक्नीक भवन में क्वारंटीन कर दिया गया, जबकि पांच लोगों को उनके घर
बछुवाबांण के लिए होम क्वारंटीन के लिए छोड़ दिया गया ।
एन टी राकेश पल्लव ने बताया कि बुधवार को भराड़ीसैंण से 150 लोगों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए कंट्रोल रूम से पांच बसें और दो सूमों की मांग की गई है। एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि अब तक वह लगभग 1200 लोगों को तहसील के विभिन्न गांवों में होम क्वारंटीन में भेज चुके हैं। समय समय पर निगरानी के लिए राजस्व उप निरीक्षकों और सीएचसी की चिकित्सा टीम द्वारा गांवों का भ्रमण किया जा रहा है। कहा कि प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। साथ ही संस्थागत क्वारंटीन में रह रहे लोगों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है ताकि उन्हें किसी प्रकार की रहने खाने और स्वास्थ्य संबन्धी परेशानी न हो। कहा कि डिस्चार्ज सर्टिफिकेट और शपथ पत्र में दी गई शर्तों का उलंघन करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की
जायेगी।