गैरसैंण। 15 से 18 जनवरी तक तीन दिवसीय रंगीलो कौथिक नाम से मेले के आयोजन हेतुु पंचाली में मेले के संरक्षक क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी की मौजूदगी और क्षेत्र पंचायत सदस्य बिरेंद्र लाल आर्य की अध्यक्षता में बैठक संम्पन्न हुई। बैठक में मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने मेले के लिए एक लाख व मैदान निर्माण के लिए 10 लाख की राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। मेला अध्यक्ष बिरेंद्र लाल आर्य ने बताया कि मेले में ग्रामीण कला, संस्कृति एवं परंपरा को बढावा देने के लिए विभिन्न विधाओं में प्रतियोगितात्मक कार्यक्रमों को विशेष स्थान दिया जा रहा है। जिसमें मांगल गीत, लोक गीत, लोक नृत्य, चांछड़ी, चौफुला, मसक बाजा, बैग पाईपर बादन, गढ़वाली कविता, हास्य ब्यंग, गांवों की पौराणिक धरोहर झांकियां, महिलाओं की रस्सा कसी, महिला तथा पुरूष बाँलीबाँल, कबड्डी, पारंपरिक परिधान रैम्प वाँक, फूल देई त्यौहार, पलायन, पहाड़ी समाजिक कुरितियों पर नाट्य मंचन आदि विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।
इस दौरान मेेला सचिव मुकेश कंडारी, दरमान सिंह बिष्ट, रामड़ा तला की प्रधान रेवती देवी, स्यूंणी मल्ली के प्रधान ध्यान सिंह, पदम सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा सिंह पंवार, विधायक प्रतिनिधि बलबीर सिंह कठैत, जगमोहन सिंह, आनंद रावत, पंचाली की प्रधान पुष्पा देवी और आस पास की ग्राम पंचायतों के प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि तमाम लोग मौजूद
रहे।