रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में जवाडी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बाईपास से आगे डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मेघा कम्पनी द्वारा डंपिंग जोन बना रखा है। साथ ही मेघा कंपनी के द्वारा सड़क पर फैलाया गया पानी, सीवर टैंकों की गंदगी से स्थानीय लोगों को आने जाने में बड़ी परेशानी हो रही है। सड़क पर फैला पानी, बड़े.बड़े डंपरों के आने.जाने से लोगों के कपड़े भी खराब हो रहे हैं।
वहीं ग्राम प्रधान पार्वती नौटियाल ने मेघा कंपनी से वार्ता करते हुए कहा कि
जवाडी मे फैलाई गई गंदगी जल्द साफ करे, साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए और सड़क पर फैले गंदे पानी के टैंकों को तत्काल यहां से हटाया जाए। वरना काम रोको आंदोलन शुरू किया जायेगा।
सामाजिक कार्यकर्ता जगदंबा नौटियाल ने मेघा कंपनी के इंचार्ज से वार्ता करते हुए बताया कि जब ग्राम प्रधान द्वारा यहां पर कोई एनओसी नहीं दीं गई फिर भी यहां पर कंपनी के द्वारा डंपिंग जोन बनाया गयाएजोकि गलत है। ग्राम प्रधान द्वारा इससे पहले भी लिखित रूप से मेघा कंपनी के प्रबंधक सुमेरपुर को पत्र दिया गया थाएप्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जवाडी के स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन अभी तक किसी भी युवा को रोजगार नहीं दिया गया।
जवाडी के लोगों को रोजगार ना मिलने से नाराज स्थानीय युवाओं व महिलाओं द्वारा विरोध किया गया है। सड़क पर पानी और सड़क पर गंदे पिट बनाने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दिया।
वहीं कंपनी के द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया कि सड़क पर फैले पानीएगंदे पिटो को हटाया जाएगे और एक हफ्ते के अंतर्गत उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बाद स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की बात भी कही है।
इधर ग्रामीणों ने कहा कि अगर एक हफ्ते में समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो स्थानीय लोग जवाडी मे धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी मेघा कंपनी की होगी।
इस दौरान पर ग्राम प्रधान पार्वती नौटियाल, सुनील कप्रवाण, उमेश सिंह, विक्रम कप्रवाण, मनोज सिंह, राम सिंह, बीरेंद्र बुटोला, विजेंद्र सिंह, मगन सिंह, शीशपाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।