रिपोर्ट – जसपाल राणा
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष महोदय ,रायवाला द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.11.2022 को सत्यनारायण मंदिर के पास चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन ,गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर रायवाला रेलवे अंडरपास पर एक व्यक्ति को चैकिंग के लिये रोका गया तो उनके पास से 01 कट्टे के अंदर से 50 पव्वे देशी शराब बिना लाईसेंस के बरामद हुये। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बाबू राम पुत्र स्व0 हुकम सिंह निवासी ठाकुरपुर नेपाली फार्म रायवाला देहरादून उम्र 68 वर्ष बताया।
उक्त अभियुक्त से अवैध शराब विना लाइसेंस के वरामद होने पर उक्त के विरूद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 192/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम बाबूराम पंजीकृत किया गया ।
*नाम-पता अभियुक्त*
(01)-बाबू राम पुत्र स्व0 हुकम सिंह निवासी ठाकुरपुर नेपालीफार्म रायवाला देहरादून उम्र 68 वर्ष।
*बरामदगी विवरण*
(01)- 50 पव्वे देशी शराब
*पुलिस टीम*
(01)- काo 1161अनीत कुमार
(02) – का0 1202 शीशपाल