कमल बिष्ट।
कोटद्वार। प्रसिद्ध समाजसेवी भोले महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर कोटद्वार में गणेश गिरी फलाहारी बाबा मंदिर समिति के तत्वावधान में प्रदेश के केबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत द्वारा मंदिर परिसर में एक पौधा लगाकर राजराजेश्वरी हंस उपवन का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि भोले महाराज और माता मंगला उत्तराखंड के विकास के लिए हमेशा सहयोग करते हैं। चाहे राज्य में किसी भी दल की सरकार हो, हंस कल्चरल सेंटर के माध्यम से भोलेजी महाराज और माता श्रीमंगलाजी ने स्वास्थ्य, रोजगार जैसे क्षेत्रों में प्रदेश का बढ़.चढ़कर सहयोग किया है। इस अवसर पर फलाहारी बाबा मंदिर समिति के संरक्षक सत्यपाल सिंह नेगी, अध्यक्ष सुमित नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता भुवनेश खर्कवाल, मुन्नालाल मिश्रा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, रेनू कोटनाला, राम कुमार अग्रवाल, भाष्कर बौंठियाल, सौरभ नौटियाल, नवल किशोर, गजेंद्र धस्माना, संग्राम सिंह भण्डारी, दीपक गौड़, नरेंद्र जखमोला, राजेश रावत, कुलदीप सिंह नेगी, हरिसिंह पुण्डीर, हिमेंद्र नौटियाल, प्रियव्रत रावत, अमित नेगी, धर्मवीर सिंह गुसाईं मीडिया प्रभारी वन मंत्री डाॅ हरक सिंह आदि मौजूद रहे।












