डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पुन्नीवाला गाँव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड रामायण का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ भक्तिमय माहौल के साथ हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दिखी। मुख्य यजमान ललित प्रसाद तिवारी ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन उनके परिवार के लिए विशेष है। उन्होंने बताया कि रामकथा के माध्यम से समाज में धार्मिक और नैतिक मूल्यों का प्रचार करना हमारा उद्देश्य है। कथा वाचक पंडित अतुल शर्मा ने श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। कहा भगवान राम का आदर्श जीवन हमें सत्य, धर्म और कर्तव्यनिष्ठा का मार्ग दिखाता है। आज के समाज में भी हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। पंडित शर्मा के भावपूर्ण वचनों ने श्रोताओं के मन में भक्ति और श्रद्धा का संचार किया।