रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के दशज्यूला क्षेत्र की आराध्य देवी मां चंडिका की सफल बन्याथ यात्रा पूर्ण होने की वर्षगांठ पर महड दशज्यूला के शिव शक्ति मंदिर प्रांगण में “श्री राम कथा एवं शत चंडी पाठ” का आयोजन माँ चण्डिका दिवारा समिति एवं 24 बानी गांवों द्वारा प्रसिद्ध ब्यास श्री नीलकंठ पुरोहित महाराज के मुखार वाणी से किया जा रहा है.
आपको बताते चले कि रुद्रप्रयाग के दशज्युला की आराध्य देवी माँ चण्डिका की 92 सालों बाद देवरा यात्रा का बीते वर्ष भव्य एंव सफल आयोजन सम्पन्न हुआ था,वही इस वर्ष माँ चण्डिका देवरा समिति द्वारा बन्याथ के एक वर्ष पूर्ण होने पर महड शिव शक्ति मन्दिर मे 29 मई से 4 जून 2023 तक भव्य राम कथा एंव शत चण्डी पाठ का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें उतराखंड धाम के सुप्रसिद्ध कथा वाचक ब्यास श्री नीलकंठ पुरोहित महाराज द्वारा हर रोज प्रात:10 बजे से 1 बजे दोहपर तक कथा श्रवण कर भगवान की कथा का ज्ञान दिया जायेगा.
दशजयुला माँ चण्डिका दिवारा समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह जग्गी,जगदीश सिंह भंडारी,हीरा सिंह नेगी,एंव24 गाँवों के क्षेत्रवासीयो ने समस्त राम भक्तों,चण्डिका भक्तों,शिव भक्तों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या मे आकर कथा श्रवण कर आशीर्वाद व पुण्य अर्जित कर,कार्यक्रम को भव्य/सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें,मां चंडिका का सब पर आशीर्वाद बना रहे।