रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को उत्तराखंड व मेघालय के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला हुआ। उत्तराखंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया। उत्तराखंड मूल के खिलाड़ी व मेघालय के उप कप्तान पुनीत बिष्ट(154) की शतकीय पारी से मेघालय ने पहली पारी में 311 रन बनाए हैं।
पहले खेलने उतरी मेघालय टीम को एक के बाद एक लगातार तीन झटके लगे। 27 इसके बाद पुनीत बिष्ट व योगेश नागर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 194 रनों की मजबूत साझेदारी की।
टीम के 221 रनों के योग पर योगेश नागर (91) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पुनीत बिष्ट ने अपने 150 रन पूरे किए। मेघालय का पाचवां विकेट पुनीत बिष्ट के रूप में गिरा। पुनीत ने 226 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली। इसके बाद मेघालय की पूरी टीम 311 रन बनाकर आउट हो गई। उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला ने 6 विकेट और सन्नी राणा व धनराज शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाये। उत्तराखंड ने पहली पारी में शानदार शुरुआत की है, 45 रन के स्कोर पर उत्तराखंड ने कोई भी विकेट नहीं खोया है खेल जारी है..
मैदान पर भिड़े खिलाड़ी-
उत्तराखंड व मेघालय के बीच चल रहे रणजी मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कहा-सुनी होती दिखी। मैच के दौरान उत्तराखंड के दीपक धपोला व मेघालय के पुनीत बिष्ट में बातचीत बढ़ने लगी, इसके बाद उत्तराखंड के कप्तान रजत भाटिया भी बहस में शामिल हो गए। तब मैदान पर मौजूद अंपायर ने खिलाड़ियों को शांत किया। बता दें कि पुनीत बिष्ट उत्तराखंड मूल के हैं वो 2012 में दिल्ली की और से आईपीएल में भी खेल चुके हैं इसके अलावा दिल्ली की और से भी खेल चुके हैं। इस बार मेघालय से खेल रहे हैं विजय हजारे ट्राफी में उन्होंने मेघालय की और से खेलते हुए शानदार खेल दिखाया था और 8 मैचों में 502 रन बनाये थे।