रिपोर्ट. सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अपनी प्रमुख माँगों को लेकर सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत अन्नोंतसव कार्यक्रम का विरोध किया। साथ ही सरकार के तानाशाही रवैया के विरोध मे रैली निकालकर जमकर नारे लगाये।
जिलाध्यक्ष अंशुल जगवाण के नेतृत्व मे जिले के सभी राशन सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने विकास भवन से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकालीएसाथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।प्रधानमंत्री अन्नोत्स्व योजना को काला दिवस बताया।
राशन डीलरों का कहना है कि पिछले सालो से हमारी प्रमुख माँग डीलरों को मानदेय देने, राशन डुलाना का किराया बढाने एवं कोविड काल मे वितरित राशन डुलान का भुगतान करने जैसी समस्याएं हैं, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
जिलाध्यक्ष अंशुल जगवाण, प्रदेश मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि डीलरों ने ईमानदारी से हर परिवार को कोविड़ काल मे भी राशन वितरित किया, मगर सरकार हमारी समस्याओ को गम्भीरता से नही ले रही है।
आज जनपद मे प्रधानमंत्री गरीब अन्नोत्स्व योजना का भी डीलरों ने विरोध किया ओर कहा जब तक हमारी माँगो पर सकारात्मक कार्यवाही अमल मे नहीं लाई जाती है तब तक हम विरोध करते रहेगे।
पूरे प्रदेश मे सरकारी सस्ता गल्ला डीलर पिछले महीने से सरकारी खाद्यान वितरण के कार्य का बहिष्कार पर है, जिससे राशन कार्ड धारकों को राशन नही मिल पा रही है। ऐसे मे सरकार के सामने चुनोती भी खड़ी होती नजर आ रही है।
वही कॉग्रेस सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर रौथाण ने कहा कि पूर्व सरकार ने डीलरों को मानदेय देने का आश्वाशन दिया था, मगर डबल इंजन वाली भाजपा सरकार फैल हुई है, डीलरों को दुकान का किराया एवं ऑनलाइन सुविधा के लिए नेट पैक भी दिया जाये। उक्रांद के मोहित डिमरी ने भी डीलरों की माँगो का समर्थन करते हुए रैली को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर असूल जगवाण, हर्षवर्धन, मदन सिह, बीरेंद्र सिह भण्डारी, दिनेश, आनन्द सिह, सहित बड़ी संख्या मे सस्ता गल्ला विक्रेता एवं काग्रेस, यूकेडी के नेता भी मौजूद रहे।