कोटद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जसबीर राणा ने प्रदेश में कोरोना मरीजों की सर्वाधिक मृत्यु दर पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को जमीनी व युद्ध स्तर पर मेहनत करनी होगी। आंकड़ेबाजी प्रदेश के स्वास्थ्य के लिये ठीक नहीं है। उन्होंने कहा विपक्ष भी इस समय सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने के लिए तैयार है।
उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे त्वरित कार्यवाही कर जनता को राहत पंहुचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ग्रामीण क्षेत्रों में स्टाफ की कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं पहले ही चरमराई हुई हैं। इस महामारी से बचाने के लिये स्वास्थ्य सेवाएं और दूरस्थ गांवों में एक्सपर्ट टीमें भेजनी होगी। जिससे इस महामारी को गांव में पहुंचने से रोका जा सके। श्री राणा ने प्रदेश की तीरथ सरकार से मांग की है कि उचित मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था, दवाईयों की आपूर्ति, आईसीयू बेड को बढ़ाने तथा शीघ्र हेल्थ वर्कर की नियुक्तियां करने तथा दवाईयों की कालाबाजारी पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछ्ले संक्रमण काल में सभी राजनैतिक एवं समाजिक संगठनों द्वारा सहयोग किया गया। सरकार उसी प्रकार से सभी संगठनों का सहयोग लेकर इस महामारी को रोकने का प्रयास करे। जिसमें पर्वतीय क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
श्री राणा ने कहां की कोरोना महामारी से बचने के लिये न्याय पंचायत स्तर से प्रदेश मुख्यालय तक जनसम्पर्क केंद्र स्थापित कर मोबाईल नम्बरों को सार्वजनिक कर जनता को राहत पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस साथ आम जनता के साथ और सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।












