
रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग- विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही पहले दिन 18,335 श्रद्धालुओ ने किये भोले बाबा के दर्शन.
आपको बता दे कि उतराखण्ड के चारधामों मे विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ मंदिर के कपाट आज 25 अप्रैल को खुल चुके हैं.
वही केदारनाथ धाम मे बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहाँ तापमान -6 डिग्री के आस पास होने के बाद भी पहले ही दिन बडी संख्या मे तीर्थ यात्री पहुुंचे–
जिनमें पुरुष-12788
महिला-5267बच्चे280, के साथ कुल18,335 लोगों पहुँचे.











