देहरादून। उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में कनिष्ठ अभियंताओं के सौ रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन पदों पर भर्ती करेगा।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन करेंगे। 15 जुलाई 2019 से अभ्यर्थी आन लाइन आवेदन कर पाएंगे। 25 अगस्त आन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है। 27 अगस्त 2019 तक अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा कर पाएंगे। दिसंबर 2019 में इन पदों की परीक्षा आयोजित करने की संभावित तिथि है।
विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट
http://sssc.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। संबंधित विज्ञापन नजजंतंाींदकेंउंबींतण्बवउ पोर्टल पर देखा जा सकता है।