थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में मतदान जागरूकता के तहत 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक, युवतियों को हर हाल में मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने एवं करवाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
कालेज में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की अपील पर छात्र छात्राओं को मतदान के प्रसार एवं नये मतदाताओं को नामांकन हेतु जागरूक करने के लिए प्राचार्य डा योगेन्द्र चन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नोडल अधिकारी कालेज डॉ ललित जोशी द्वारा छात्र छात्राओं को 1 से 30 तक एक माह तक चलने वाले निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए छात्राए छात्राओं से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।
इस मौके पर वक्ताओं ने फार्म 6, 7, 8 एवं 8 क के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि स्थानीय बीएलओ के माध्यम से किस प्रकार नये मतदाता का नामांकन, मतदाता की मृत्यु एवं स्थानांतरण को दर्ज करने सहित नाम संशोधन आदि के संबंध में जानकारी दी गई।कार्यक्रम मे छात्र एंबेसडर प्रवीण एवं छात्रा एंबेसडर मीना द्वारा छात्रों को निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर डॉ प्रतिभा आर्या, डॉ नीतू पांडे, डॉ शंकर राम, डॉ जमशेद अंसारी, डॉ सुनील कुमार, डॉ सचिन सेमवाल, अनुज कुमार, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, मोहित उप्रेती, कुलदीप जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए।