थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कोरोना वायरस से बचाव के तहत आगामी 1 मई से आयोजित होने वाले 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण नहीं किया जाएगा।
देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शहजाद अली ने बताया कि 1 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा। किंतु इस के लिए पंजीकरण किया जाना जरूरी है। इसके तहत 18 से 44 आयु के व्यक्ति टीकाकरण के लिए स्वयं अपने मोबाइल फोन से अथवा जन सुविधा केंद्रों से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उसी के बाद कोविड़.19 का टीकाकरण स्थलों पर उन का टीकाकरण किया जाएगा। बताया कि टीकाकरण स्थल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किये जा सकेंगे।












