गैरसैंण। गैरसैंण के नायब तहसीलदार राकेश पल्लव की कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद वह पुनः सक्रिय रूप से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए क्षेत्र में जुट गये हैं।
श्रीनगर मेडीकल कालेज से 24 मई को देर रात्रि रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह लगातार वह दिन रात अपने दायित्वों के निर्वहन में जुटे थे, इस दौरान हल्की खांसी के कारण थोड़ी सी मन में शंका हो गई थी। चिकित्सकों द्वारा उन्हें फैसीलिटी क्वारंटीन की सलाह दिये जाने पर वह नियमित रूप से क्वारंटीन में रहे। कहा कि अब रिपोर्ट निगेटिव आने से उनके अंदर आपदा प्रबंधन कार्य करने के लिए और अधिक उत्साह की अनुभूति हो रही है। फैसिलिटी क्वारंटीन के दौरान भी वह मोबाईल से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे हैं।









