रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जैसे ही बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री रहे ड़ा हरक सिह रावत को पार्टी से बाहर निकाला और प्रदेश में हरक सिंह को लेकर जनता खुश नजर आ रही है। तो वही कॉग्रेस पार्टी हरक सिंह के सहारे अपनी डूबती नैय्या पार लगाने को लेकर उन्हें कॉग्रेस में शामिल कर रही है।
इसी नाराजगी को लेकर अब पार्टी के ईमानदार व जमीनी कार्यकर्ता नाराज होने लगे हैं।
बीते कल केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने कड़ा विरोधी बयान दिया था, तो आज रुद्रप्रयाग जिला कॉग्रेस के जुझारू युवा नेता एवं जिला कमेटी रुद्रप्रयाग के महामंत्री शैलेन्द्र भारती गोस्वामी ने पार्टी के इस गलत फैसले के विरिध में अपना त्यागपत्र जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग को सौंप दिया है।
जिला महामंत्री शैलेन्द्र गोस्वामी ने अपने इस्तीफे मे नाराजगी जताते हुए लिखा कि ये वही हरक सिंह रावत हैं जिनके कुकृत्यों से आज कॉग्रेस पार्टी की ऐसी खराब स्थिति बनी है, हरक सिंह रावत ने 2016 में चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार जो पहाड़ के विकास के लिए कार्य कर रही थी, लेकिन एन वक्त पर हरक सिंह रावत ने अपने साथ 10 अन्य विधायकों को भर्माकर कॉग्रेस को तोड़ने की घृणित साजिश रची थी। साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी को भी अपमानजनक शब्दों से सम्बोधन किया था।
क्या प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी आलाकमान उस जख्म को कैसे भूल गए? जिसे हरक सिंह रावत ने ही दिया था।
अगर हरक सिंह रावत को पार्टी में लिया गया तो सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी से अपना नाता तोड़ने को तैयार हैं।
कॉग्रेस आलाकमान कार्यकर्ताओ की भावनाओ का सम्मान करे ओर हरक सिह रावत को पार्टी में वापस ना लें।
सेवा में
अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रूद्रप्रयाग
मां0 अध्यक्ष जी, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता तन मन से पार्टी की सेवा करता है और इसी का अक्षरस हमने पालन किया है। 2016 के विकट समय में हरक सिंह रावत ने भाजपा के साथ मिलकर लोकतंत्र की हत्या की है। जिससे पूरा कांग्रेस परिवार आहत हुआ था, लेकिन कार्यकर्ताओं ने अपने शीर्ष नेतृत्व को कमजोर नहीं पडने दिया। सडकों पर उतरकर लोकतंत्र के हत्यारों का खुलकर विरोध किया, लेकिन आज हरक सिंह को पार्टी में शामिल करने की तैयारी हो रही है, जो कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं स्वयं बहुत आहत हूं। अतः मैंने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। कृपया मेरा स्तीफा स्वीकार करने की कृपा करैं आवश्यकता पडी तो मां0 प्रदेश अध्यक्ष को भी पत्र लिखूंगा’