
रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। कांग्रेस पार्टी द्वारा डोईवाला ब्लॉक सभागर में भुतपूर्व सैनिकों व शहीदों के परिवारजनों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी शहीदों के परिजनों व भूतपूर्व सैनिकों का शॉल उड़ाकर एवं मालारोपण कर सम्मानित किया।
सम्मानित व्यक्तियों में सूबेदार मेजर दीनदयाल तिवारी, कैप्टन कुशल सिंह रावत, सूबेदार वीरेंद्र सिंह रावत, दिवान सिंह रावत, योगेश पुंडीर, वीर सिंह सोलंकी, कैप्टन केके सती, हरेंद्र सिंह रावत, सूबेदार सत्यपाल खत्री, हवलदार राजेंद्र सिंह रावत, विक्रम सिंह भंडारी, वीपी शर्मा, प्रीतम सिंह, राहुल काला, सुजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह रावत, प्रशांत रावत, उत्तम सिंह नेगी,
स्व गोविंद सिंह नेगी, स्व विशाल सिंह सजवाण, स्व विशाल सिंह तोपवाल, स्व दिनेश सिंह तोपवाल, महिपाल सिंह, राजेन्द्र बिष्ट, महेश कुकरेती, गोविंद सिंह, दलीप थापा, नारायण सिंह, चतर सिंह, राम सिंह बोरा, नरेंद्र सिंह बोरा, अजित सिंह रावत, अनिल मनवालख् फतेह बहादुर, विजय पाल सिंह, दलीप, अजय सिंह गुसाईं, वीर चक्र प्राप्त गोवेर्धन अधिकारी की पत्नि मंजू थापा को समानित किया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम हर जगह घूम घूम के सैनिकों का सम्मान करेंगे। शहीदों का सम्मान करेंगे और अपने स्वतंत्र संग्राम सेनानी परिवारों का सम्मान करेंगे। उन लोगों का भी सम्मान करेंगे जिन्होंने अपने साहस से अपनी सूझबूझ से समाज का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, प्रदेश अध्य्क्ष सेवा दल हेमा पुरोहित, प्रदेश सचिव सागर मनवाल, मोहित उनियाल, शांति प्रसाद, यूथ कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल सैनी, ईश्वरचंद पाल, महेश रावत, अब्दुल रज्जाक, कार्यकारणी ब्लॉक अध्य्क्ष रंजीत सिंह बॉबी, गोपाल शर्मा, रितिक मनवाल आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।












