गैरसैंण। ब्लाक गैरसैंण के अंतर्गत खनसर घाटी की लाईफ लाईन बीएमबी के नाम से जाने जानी वाली बुंगीधार.मेहलचौरी . बछुवाबांण मोटर मार्ग को गढ्ढा मुक्त और मरम्मत करने की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर घाटी के लोग आक्रोषित हैं। तीन दिनों के अंदर मालकोट से देवपुरी तक मार्ग को गढ्ढा मुक्त करने और अन्य मरम्मत का कार्य विभाग द्वारा प्रारंभ नहीं किये जाने की स्थिति में पॉच जून से गैरसैँण स्थित लोनिवि के अधिशासी अभियंता के कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य अवतार सिंह पुंडीर के नेतृत्व में घाटी के प्रधानों ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
जिला पंचाययत सदस्य अवतार सिंह पुंडीर ने कहा कि पूर्व में कई बार लोनिवि से मांगों को पूरी करने की गुहार लगाई जा चुकी
है लेकिन सुनवायी न होने पर उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसी संम्बध में प्रधान संगठन के अध्यक्ष कलचुंडा के प्रधान पानसिंह नेगी ने कहा कि खनसर घाटी की उपेक्षा के चलते क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोष है। पॉच जून को धरना प्रदर्शन को सफलता के लिए सभी प्रधान गणों से धरना में सामिल होने की अपील की गई है।











