देहरादून डाटकाली मंदिर से आगे मोहंड के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई तो दूसरी बस छतिग्रस्त हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को दून अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि अन्य सभी घायलों को बिहारी गढ़ पुलिस इलाज के लिए सहारनपुर ले गई, दुर्घटना की वजह का अभी पता नहीं लग सका है, बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की छुटमलपुर डिपो की बस (उप्र 11 एटी 0113) दून से सहारनपुर के लिए निकली। जैसे ही बस मां डाटकाली मंदिर से आगे मोहंड के पास पहुंची, तभी सामने से दून आ रही बस सामने से टक्कर हो गई टक्कर लगने से दून से उप्र जा रही बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे नीचे खाई में पलट गई। हादसे से यात्रियों में चीख पुकार मच गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया।