रिपोर्ट.कमल बिष्ट।
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में रोटरी मण्डल 3100 के मण्डलाध्यक्ष राजीव सिंघल की आधिकारिक यात्रा समारोह सम्पन्न हुआ। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन व्यक्तियों को वोकेशनल अवार्ड व बेस होस्पिटल के 7 कर्मियों को कोरोना वारीयर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रोटरी भवन नजीबाबाद रोड़ कोटद्वार में आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रोटरी मण्डल 3100 के मण्डलाध्यक्ष राजीव सिंघल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि रोटरी जनसेवा के लिये जानी जाती है। सभी को अपनी परेशानी छोड़ कर जन सेवा करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि रोटरी ने 2027 तक पूरे देश को साक्षर बनाने का प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि सभी में दान करने का भाव होना चाहिये। रोटरी फाउडेशन में दान करने की अपील की। उन्होंने बताया रोटरी क्लब द्वारा स्कूली अध्यापक को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सहायक मण्डलाध्यक्ष रामबाबू ने कहा रोटरी ने हमे श्रेष्ठ कार्य करने का प्लेटफार्म दिया। रोटरी अध्यक्ष डा केएस नेगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा बिषम परिस्थितियो मे अनुकरणीय कार्य किये है। रोटरी क्लब के सचिव ज्योति स्वरूप उपाध्याय ने स्लाईड शो के माध्यम से क्लब द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी दी।
इस अवसर पर सहायक मण्डलाध्यक्ष राम बाबू, सहायक मण्डलाध्यक्ष एके अग्रवाल, बीरेन्द्र शर्मा, जोनल चेयरमेन संजीव अग्रवाल, रो वाईपी गिलरा, डा एनपी पोखरीयाल, विजय कुमार माहेश्वरी, गोपाल बंसल,
कुलदीप अग्रवाल, कमल गुप्ता, डीपी सिंह, नरेन्द्र गोयल, अशोक अग्रवाल, सचिन गोयल ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन कमल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अपनी व्यवसायिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर रेलवे कोटद्वार के स्टेशन मास्टर कमल सिंह नेगी, सहायकअध्यापक दिनेश चन्द्र कुकरेती, पूर्व प्रमुख अधीक्षक डा, बागीश चन्द्र काला को शॉल व प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर वोकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा बेस हॉस्पिटल के डा वीसी काला, बलवीर सिंह रावत, डा सुनील शर्मा, सिस्टर नाजिया उबैर, डा जेसी ध्यानी, संदीप बड़थ्वाल, सुभाष त्यागी को कोरोना वारीयर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा मालिनी पत्रिका के नये अंक का विमोचन किया गया। जिसके सम्पादक वाई पी गिलरा हैं। नये इन्ट्रेक्ट क्लब को चार्टर व पिन प्रदान किये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष डा केएस नेगी, सचिव ज्योति स्वरूप उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, कमल गुप्ता, अशोक अग्रवाल, वाई पी गिलरा, संजीव अग्रवाल, गोपाल बंसल, मनीष अग्रवाल, सचिन गोयल कुलदीप अग्रवाल, नरेन्द्र गोयल, सदस्य उपस्थित थे।