रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित अब एक्शन मूड में दिखने लगे हैं, जनपद में फ़ील्ड कर्मचारियों की लगातार आ रही शिकायतों से नाराज डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लायें, और जनहित से जुड़े कामों पर फोकस करें। कार्य में लापरवाही बरतने वालों की सूची तैयार करने के भी दिये निर्देश।
आपको बता दें कि बीते रोज एक राजस्व उप निरीक्षक के द्वारा अपने अधिकारियों के आदेशों की अनदेखी व जनता के कार्यों में लापरवाही करने व शराब के नशे में होने साथ ही एक शिक्षक को उनके अभद्र व्यवहार लापरवाही बरतने तथा जाने की लगातार शिकायतें आ रही थी। जिसको लेकर उनके खिलाफ शख्त कार्यवाही अमल में लाई गईं और उन्हें तत्काल निलंबन एवं अनिवार्य सेवानिवृत के आदेश जारी किया गया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व फील्ड कर्मचारियों व शिक्षकों की आ रही, जिसको देखते हुए सभी उपजिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को शक्त निर्देश दिये जा रहे हैं। ऐसे लोगों पर निगरानी रखने और उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।
वहीं जिलाधिकारी ने सभी से अपील की हैँ कि अपने अपने कार्य शैली मे बदलाव लायेएसाथ ही शराब या पैसा लेकर कार्य ना करेएउन्होंने जनता से भी अपील की कि अपने कार्य खुद करे दूसरो के भरोसे ना रहे क्योंकि दूसरा व्यक्ति आपके कार्य कराने के बदले कुछ भी गलत कर सकता है।