रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग कोतवाली से सम्बन्धित सीएलजी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सीओ रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके द्वारा निरन्तर दिये जा रहे सहयोग का आभार प्रकट करते हुए आगे भी निरन्तर पुलिस प्रशासन को सहयोग दिये जाने की अपेक्षा रखी गयी।पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित गोष्ठी में विगत माह में हुए सीएलजी गोष्ठी के बिन्दुओं के अनुपालन की कार्यवाही का अनुश्रवण करने के उपरान्त उपस्थित सदस्यों से सुझाव प्राप्त किये गये। उपस्थित सदस्यों की ओर से बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन,फेरी,कबाड़ी का कार्य करने वालों के सत्यापन,पुलिस और आम जनमानस के मध्य आपसी सम्बन्ध,व्यक्तियोें का आवागमन निर्धारित वाहनों में ही होने तथा सामाजिक सौहार्द विषयक बिन्दुओं को प्रमुखता से रखा गया।पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है,जिस प्रकार से जनपद रुद्रप्रयाग में निवासरत हर समुदाय के व्यक्तियों का आपसी प्रेम भाव बना हुआ है,ऐसा निरन्तर बना रहना चाहिए।पुलिस के स्तर से निरन्तर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है।पुलिस उपाधीक्षक ने उपस्थित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया कि सीएलजी सदस्यों की अपेक्षा के क्रम में कबाड़ी का काम करने वालों व फेरी का कार्य करने वालों के सत्यापन को भी गहन सत्यापन की कार्यवाही में शामिल करेंगे। यह भी निर्देश दिये गये कि ऐसे मकान मालिक जो कि बाहरी व्यक्तियों को अपने मकान या प्रतिष्ठान में रख रहे हैं,और उनके पास इन बाहरी व्यक्तियों का विवरण ज्ञात नहीं है तो ऐसे मकान मालिकों की भी जिम्मेदारी तय करते हुए चालानी कार्यवाही की जाये। इसके अतिरिक्त पुलिस और आम जनमानस के बीच आपसी सम्बन्धों पर वार्ता करते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने उपस्थित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर स्थानीय व्यापार मण्डल,प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ थाने पर या आम जनमानस के बीच जाकर जागरुकता अवश्य चलायी जाये, साथ ही पुलिस और समाज के मध्य आपसी परिचय अवश्य हो।बाजार में ड्यूटीरत पुलिस बल की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वह सभी के साथ मधुर व्यवहार रखें तथा अपना कर्तव्य निर्वहन दृढ़ता से करें।बाहरी व्यक्तियों की बढ़ती आवाजाही व व्यक्त की गयी चिंता पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने उपस्थित सदस्यों से अपील की कि वे इस सम्बन्ध में किसी भी संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना तत्काल पुलिस को देंगे। पुलिस के स्तर से ऐसे व्यक्तियों की जांच पड़ताल व सत्यापन इत्यादि की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
स्थानीय व्यापार मण्डल के उपस्थित सदस्यों द्वारा कहा गया कि उनके स्तर से सभी समुदाय के लोग बराबर हैं व सभी एक दूसरे के सुख-दुख के साथी हैं,कोई किसी भी जाति धर्म या वर्ग से हो यदि किसी के द्वारा भी गलत कृत्य किया जाता है तो उसके विरुद्ध पुलिस के स्तर से तुरन्त उचित कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक द्वारा पुनःदोहराया गया कि पुलिस आप सभी की सुरक्षा के लिए है।गोष्ठी के दौरान कुछ बिन्दु प्रशासन व नगरपालिका से सम्बन्धित थे,के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों को सूचित किये जाने हेतु उचित पत्राचार किये जाने के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर राय सिंह बिष्ट व्यापार मण्डल अध्यक्ष,चन्द्रमोहन सेमवाल, भूतपूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष,प्रदीप बगवाड़ी पूर्व अध्यक्ष व्यापार सभा,लक्ष्मण सिंह बिष्ट जिला सोशल मीडिया प्रभारी,व्यापार मण्डल,राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल,अब्दुल रहीम,सलीम अहमद,पंकज सिंह कप्रवाण,हरि सिंह पंवार,पूरन सिंह कप्रवाण अध्यक्ष टैक्सी यूनियन,संदीप सिंह नेगी,जे.एस.बिष्ट,पुष्पा मल्ल सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र रौतेला,प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।