डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तारिकरण से प्रभावित लोगो ने अठूरवाला संघर्ष समिति के बैनर तले डोईवाला उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने प्रत्येक परिवार को भूमि के बदले भूमि बड़कोट रेज व जौलीग्रान्ट के आस पास अवंटित करने की मांग की। कहा की प्रत्येक विवाहित व्यक्ति को एक परिवार माना जायें और परिवार के व्यक्ति को उसके योग्यता अनुसार हवाई अडडे में रोजगार दिया जाए। साथ ही जो परिवार विस्थापन से छूट रहे है उनका भी विस्थापन परिवारों के साथ हो। समिति से जुड़े लोगो ने कहा की यदि उनकी मांगों पर उचित कार्यावाही नही हुई तो प्रभावित परिवारों द्वारा आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशान की होगी। ज्ञापन देने वालो में अध्यक्ष मंजीत सजवान, दिनेश सजवान, आयुष पंवार, युद्धवीर सिंह, पुष्पा राणा, विशाल आदि उपस्थित रहे।