रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में नशे के काले कारोबार रोकने के लिए एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स एवं एसओजी का गठन किया गया है। गठित की गयी इन टीमों का पर्यवेक्षण पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा गठित की गयी एडीटीएफ व एसओजी सहित जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे की रोकथाम एवं अवैध शराब की तस्करी रोके जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा निरन्तर चेकिंग की जा रही है। साथ ही आम जनमानस से भी नशे की तस्करी करने वालों की सूचना दिये जाने की अपील की गयी है।
इसी प्रकार के एक विश्वस्त सूत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति द्वारा अपने वाहन से शराब ले जायी जा रही है। सूचना पर एडीटीएफ व एसओजी टीम द्वारा तिलवाड़ा के पास जिस वाहन की सूचना प्राप्त हुई थी को रोका गया। वाहन में बैठे वाहन चालक से उसका नाम पता पूछकर उसके वाहन की तलाशी ली गयी, जिसमें से कुल 07 पेटी 84 बोतल सोलमेट मार्का व्हिस्की बरामद हुई। जिस पर उसे गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है।
अभियुक्त का विवरणः.
बलवीर सिंह पंवार पुत्र उदय सिंह निवासी ग्राम बधाणी, तहसील जखोली जिला रुद्रप्रयाग।
पुलिस टीम का विवरण.
1 उप निरीक्षक विजय प्रताप राही
2 आरक्षी अंकित कुमार
3 आरक्षी अभिषेक कुमार
।एडीटीएफ/एसओजी रुद्रप्रयाग












