रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग मे 7अक्टूबर 2022 को एक महिला के साथ एटीएम मे ठगी की घटना हुई थी,हुआ यूं था कि,उक्त महिला एटीएम से पैसे निकालने गयी थी,उसी एटीएम में ठगी के इरादे से कुछ युवक भी आ गये थे,जिनके द्वारा शातिराना अन्दाज में उक्त महिला का एटीएम बदल लिया गया था।यह घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गयी थी।
इन अभियुक्तों द्वारा बाद में इस महिला से सम्बन्धित खाते से कुल 135000 (एक लाख पैंतीस हजार रुपए) की धनराशि भी निकाल ली गयी थी।
अक्सर शान्त माने जाने वाले पहाड़ी इलाकों में इस प्रकार की घटना का घटित हो जाना अपने आप में बड़ी बात थी कि किस प्रकार से सामने वाले व्यक्ति को भनक भी नहीं लगने दी गयी और उनके साथ ठगी को भी अंजाम दे दिया गया।
इस सम्बन्ध में ठगी की पीड़िता महिला मीना देवी पत्नी राजेश निवासी मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग की शिकायत के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु0अ0सं0 40/2022 धारा 420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस प्रकार की घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक,रुद्रप्रयाग द्वारा केस का खुलासा किये जाने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग एवं पुलिस उपाधीक्षक,ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस एवं जनपदीय एसओजी एवं साइबर सैल की संयुक्त टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, सुरागरसी-पतारसी की मदद से घटना से सम्बन्धित 01अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से कुछ धनराशि की बरामदगी हुई है,जिस पर अभियोग में भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं की बढ़ोत्तरी की गयी है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* – वीरेन्द्र उर्फ बिन्दर पुत्र डोकल निवासी ग्राम डाटा,हांसी,जनपद हिसार।
इस घटना में शामिल अन्य 03 अभियुक्तों की जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से धरपकड़ जारी है।
*संयुक्त पुलिस टीम का विवरण*
1 उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह गहलावत
2 उप निरीक्षक सतेन्द्र नेगी
3 आरक्षी राकेश रावत
4 आरक्षी रविन्द्र सिंह
*अपील*- जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि, न केवल अपने एटीएम का पासवर्ड या उसकी सीवीवी (एटीएम के पीछे लिखे 03 अंकीय कोड) किसी को देना है, अपितु एटीएम का प्रयोग करते समय अन्जान लोगों से भी मदद नहीं लेनी है। यदि एटीएम का प्रयोग करना नहीं आता है तो इस कार्य को सीखने हेतु अपने घर के किसी सदस्य की मदद अवश्य लें,एकाध बार उनके साथ ही एटीएम जाकर पैसे निकालना सीखें। कई बार यदि आपके द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बाद भी पैसे नहीं निकल रहे हैं तो अनावश्यक किसी अन्जान से तो मदद बिल्कुल भी न लें। अपने परिचितों से ही मदद लें या फिर अपने बैंक में जाकर पैसों की निकासी करें। आपकी सतर्कता ही आपके पैसों को लुटने से बचा सकती है।
ReplyForward
|