रिपोर्ट -सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : जनपद मे स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है, ऐसे मे देश विदेश से श्रद्धांलुओ यहाँ आना भी शुरू हो गया है.
ज़ब हजारों यात्री यात्रा पर आते हैँ तो कई बार उनका कीमती सामान भी छुट या गुम हो जाता हैँ.ऐसे मे आप हो या हम सभी परेशान होते हैँ.ऐसी ही घटना सामने आई किसी यात्री का मोबाइल फोन छूट गया,वहाँ तैनात सुरक्षा कर्मी ने दिखाई ईमानदारी.
तुम पौंछा बाबा का दर पर, हम तुमरि सेवा मा लग्यां छन
आज रुद्रप्रयाग जिला मां केदारनाथ धाम कु कपाट खुलगैंनि अर श्रद्धालु जु केदार जाणा छिन,बिच बाटा मां अलग-अलग मन्दिरुं मां भि जाणा छिन,इनि विश्वनाथ मन्दिर का दर्शनुं तैं आयां क्वी श्रद्धालु जौं कु मोबैल हर्चि छे,ऊॅ कु हर्च्यूं मोबैल मन्दिर मां ड्यूटि मां लगीं पीआरडी कि महिला जवान रंजू तैं मिलि। जौंन यख वख जाण पछाण लगै कि,सु मोबैल वेका असली मालिक का सुपुर्द कर दीलि।जौंन रंजू कु भौत-भौत धन्यवाद दीलि।
हिन्दी भावार्थ
आप पहुंचो बाबा के दर पर हम आपकी सेवा में तत्पर हैं।
जैसा कि जनपद रूद्रप्रयाग में स्थित श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं।
श्री केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु जाते वक्त रास्ते में आने वाले मन्दिरों मे भी दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं। इसी प्रकार से गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन हेतु आये किन्हीं श्रद्वालु का मोबाइल फोन खो गया था, जो कि,विश्वनाथ मन्दिर में ड्यूटी पर नियुक्त पीआरडी की महिला जवान रंजू को मिला।जिनके द्वारा आवश्यक पूछताछ एवं विवरण का पता करते हुए सम्बन्धित मोबाइल फोन धारक को उनका खोया फोन वापस लौटाया गया है।जिनके द्वारा रंजू का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।