रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात रहे 01 प्रतिसार निरीक्षक व 03 निरीक्षकों का इस जनपद से अन्यत्र स्थानान्तरण हुआ है। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय सभागार में विदायी समारोह का आयोजन किया गया।आपको बताते चलें कि गणेश लाल बण्डवाल -वर्ष 2021 से जनपद में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन के पद पर नियुक्त थे,इनका स्थानान्तरण एसडीआरएफ वाहिनी में हुआ है। वही जयपाल सिंह नेगी -वर्ष 2020 से जनपद में नियुक्त थे व वर्तमान समय में वर्ष 2021 से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग के दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे।उससे पूर्व जनपद में नियुक्ति के दौरान थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि का भी निर्वहन किया गया है। इनका स्थानान्तरण जनपद चमोली में हुआ है। साथ ही अजय कुमार जाटव -वर्ष 2021 से जनपद में नियुक्त थे व वर्तमान समय में थाना प्रभारी गुप्तकाशी के दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे।उससे पूर्व जनपद में नियुक्ति के दौरान प्रभारी डीसीआरबी पुलिस कार्यालय का भी निर्वहन किया गया है। इनका स्थानान्तरण जनपद टिहरी हुआ है। वही योगेन्द्र सिंह गुसाईं -वर्ष 2021 से जनपद में नियुक्त थे व वर्तमान समय में प्रभारी साइबर सैल व प्रभार चुनाव प्रकोष्ठ के दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे।उससे पूर्व जनपद में नियुक्ति के दौरान प्रभारी निरीक्षक,कोतवाली सोनप्रयाग व थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि का भी निर्वहन किया गया है। इनका स्थानान्तरण जनपद टिहरी हुआ है।विदायी समारोह के दौरान विदा हो रहे सभी ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया गया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सभी के जनपद में नियुक्ति अवधि में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनकी नवीन तैनाती पर जाने की शुभकामनायें प्रेषित की गयी। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन,नवनियुक्त प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन विकास पुण्डीर,निरीक्षक यातायात श्याम लाल,निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई मनोज बिष्ट,निरीक्षक राकेन्द्र कठैत,निरीक्षक मुकेश चौहान,थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान,प्रधान लिपिक अजय कुमार,आंकिक प्रदीप कुकरेती,प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार कपिल नैथानी,उपनिरीक्षक परिवहन नरेश लाल सहित पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग का स्टाफ व आज विदा होने वाले प्रतिसार निरीक्षक व निरीक्षकगण उपस्थित रहे।