कमल बिष्ट।
पौड़ी/कोटद्वार। प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द की गरिमामयी उपस्थिति एवं मंत्री वन एवं पर्यावरण, ऊर्जा, श्रम, सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा डॉ हरक सिंह रावत के अध्यक्षता में आज सिम्मलचौड़, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल में ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेटर का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रोजगार के नए साधन उपलब्ध कराने एवं पलायन को रोकने के लिए ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से जीविकोपार्जन के लिए नई योजनाओं का क्रियावन प्रारम्भ किया है। ग्राम्य विकास विभाग ने पहल के रूप में दो ग्रामीण व्यवसाय इंक्यूबेटर आरबीआई का संचालन करने की पहल की है, जिससे उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि कोटद्वार व हवालबाग अल्मोड़ा में इंक्यूबेटर सेंटर की स्थापना की गयी है, जिससे ग्रामीण महिलाओं व युवाओं को रोजगार के लिए इधर.उधर नहीं भागना पड़ेगा व स्थानीय लोग स्वरोजगार अपनाकर अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकेंगे।
वहीं कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि इस भवन के बनने से यहां रोजगार की संभावनाओं का सृजन होगा। ग्रामीण अपने हुनर से उत्पाद बनाएंगे और देश दुनिया में पहुंचाने का कार्य इस सेंटर के माध्यम से किया जाएगा। इस सेंटर में उत्पादों को बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी और उत्पादों की मार्केटिंग भी की जाएगी, जिससे महिलाएं एवं युवक स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि व्यवसाय इंक्यूबेटर आरबीआई कोटद्वार में बनने से बिजनेस इन्क्यूबेटर्सए चयनित उद्यमियों को व्यक्तिगत रूप से सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही सरल व्यवसाय इन्क्यूबेटर्स हब पर साझा सह.कार्यस्थलों का लाभ चयनित उद्यमी उठा सकेंगे। उन्होंने ने कहा कि इस पहल के माध्यम से सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्यमों का निर्माण करना है, जिससे ग्रामीण युवाओं को उनके गांवों से बाहर जाने से रोकने के लिए लाभकारी सहयोग प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य, भाजपा भाबर मंडल अध्यक्ष चन्द्र मोहन जसोला, निर्भय सिंह अधि अभि दुगड्डा, मुख्य क्रियान्वयन अधिकारी प्रभाकर नवानी, मनीष शंकर ऐशोसिएट डायरेक्टर पीडब्लूसी, इन्क्यूबेटर्स प्रोजेक्ट मैनेजर, विपिन रतूड़ी, पंकज कुमार प्रोजेक्ट कंसलटेट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, वरिष्ठ भाजपा मुन्ना लाल मिश्रा, इं रूमा भारद्वाज, गौरव जोशी महामंत्री भाबर मंडल, प्रेम सिंह नेगी मंत्री भाबर मंडल, प्रदीप सैनी विस्तारक, आशा डबराल, ओएसडी कुलदीप रावत, जन सम्पर्क अधिकारी सी पी नैथानी, गायत्री भट्ट, हरि सिंह पुण्डीर, पूनम खंतवाल, पूनम थपलियाल, मालती बिष्ट, अनीता उपाध्याय, शुभम सैनी पीएस, धर्मवीर गुसांई मीडिया प्रभारी वन मंत्री उत्तराखंड सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी एवं स्थानीयजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रेनू कोटनाला ने किया।