कमल बिष्ट।कोटद्वार। ग्रामीण विकास विज्ञान समिति ग्राविस कोटद्वार संस्था की ओर से झंडीचौड़ भाबर क्षेत्र में मजदूरी कर रहे 20 ग्रामीणों को राशन किट उपलब्ध कराई गई। ग्रविस के सदस्य समाजसेवी गौरव जोशी ने बताया की कोरोना काल कि दूसरी लहर में मजदूर वर्ग एवं असहाय लोगों में आर्थिक संकट बन चुका है। जिस कारण संस्था उनको राशन किट के रूप में राहत पहुंचाने का काम घर घर जाकर कर रही है। भाबर क्षेत्र में आगे भी अभियान निरंतर जारी रहेगा राशन किट देने वालों में महामंत्री गौरव जोशी, शक्ति केंद्र संयोजक अंशुल बुड़कोटी, पवन देवरानी, सतेन्द्र चौहान दीपक नेगी, विनय बरथवाल आदि मौजूद रहे।