कमल बिष्ट। कोटद्वार साहित्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था साहित्यांचल द्वारा समाज के चार विचारक विभूतियों की जन्मतिथि व पुण्यतिथि मनाई गई। धड़कता पहाड़, सामंतशाही के विरुद्ध आमरण अनशनकारी अमर शहीद श्रीदेव सुमन, हिंदी के प्रथम डीलिटल डाॅ.पीतांबर दत्त बड़थ्वाल तथा स्वर्गीय रमेश मिश्र सिद्धेश को श्रद्धांजलि अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस मौके पर कोटद्वार के विश्वविद्यालय आवंटित करने विषयक डॉ. नंदकिशोर ढौंडियाल के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समर्थन कर काबीना मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जनार्दन बुडाकोटी तथा संचालन डॉ. दिवाकर बेवनी ने किया। इस दौरान संस्था के संरक्षक चक्रधर शर्मा कमलेश, डॉ.नंदकिशोर ढौंडियाल, डाॅ.ख्यात सिंह चौहान, विनोद कुकरेती, बलबीर सिंह रावत, विजय लखेड़ा, सुशील काला, गुलशन कंडवाल आदि मौजूद थे।