जौनसार बावर के कुछ अधिवक्ताओं ने सहिया चकराता के पास हाल में हुई वारदात के संबंध में निर्णय लिया है कि जो लोग अपने शांतिप्रिय क्षेत्र को ऐसी आपराधिक घटनाओं से शर्मसार करते हैं, इसलिए उपरोक्त अपराध में हम पैरवी नहीं करेंगे और क्षेत्र एवं अन्य सभी अधिवक्ताओं से भी अपील है कि उपरोक्त अपराधियों की पैरवी न करे। आज ये घटना इनके साथ हुई कल हम ही में से किसी के साथ या नाते रिस्तेदारों के साथ हो सकती है । जयहिंद
निवेदक
- एडवो. गंभीर सिंह चौहान
- एडवो. महानंद जोशी
- एडवो खजान रावत
- .एडवो अल्पना चौहान
- एडवो विपिन जोशी
- एडवो वोनोद तोमर
- एडवो विकास चौहान
- एडवो धजवीर
- एडवो संतपाल
10.एडवो टीकम तोमर - एडवो केशर तोमर
12 .एडवो दिनेश तोमर
13 .एडवो स्वराज
14 .एडवो रघुवीर तोमर - एडवो सरोज चौहान
- एडवो राकेश चौहान
- एडवो अजय कुमार आदि












