सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली की अध्यक्षता में कोतवाली रुद्रप्रयाग में सामुदायिक संपर्क समूह कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों से उनकी समस्याएं इत्यादि जानी गई। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान आई समस्याओं पर विचार विमर्श किया गयाएउपस्थित सदस्यों का पुलिस प्रशासन को दिए गए अपेक्षित सहयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा इसी प्रकार से पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा रखी गई।
वर्तमान में प्रचलित ड्रग्स जागरूकता सप्ताह अवधि में ड्रग्स के दुष्प्रभावों के संबंध में अवगत कराया गया। वर्तमान में प्रचलित कोरोना महामारी से बचने हेतु जारी नियमों का पालन किए जाने, वैक्सीन लगाने हेतु लोगों को प्रेरित करने तथा जनता एवं पुलिस के सहयोग से आपसी समन्वय बनाते हुए अपराधों की रोकथाम हेतु बताया गया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग विजेंद्र सिंह कुमाई सहित सामुदायिक संपर्क समूह के सदस्य उपस्थित रहे। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इसी प्रकार से जनपद रुद्रप्रयाग के अन्य थानों पर भी सामुदायिक संपर्क समूह की बैठक आयोजित की जाएगी।