
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए तलवाड़ी बाजार, राजकीय महाविद्यालय सहित आसपास के इलाकों में वृहद रूप से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से व्यापार संघ ने सैनीटाइजेशन के तहत कीटनाशकों का छिड़काव कर, कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया।
तलवाड़ी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाड़ी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रशांत रावत व चीफ फार्मसिस्ट इंद्र सिंह परिहार के सहयोग से व्यापार संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह फर्स्वाणव, इंद्र सिंह फर्स्वाण, मनोहर सिंह मेहरा, दर्शन सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह रावत जयकृत सिंह चीनवान, महीपाल सिंह बिष्ट आदि के नेतृत्व में व्यापारियों एवं युवाओं ने तलवाड़ी क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सरकारी भवनों, नालियों, गलियों, सार्वजनिक शौचालयो, सामुदायिक स्थलों, टैक्सी व बस स्टेशन में स्प्रे एवं फाँग मशीनों से कीटनाशकों का छिड़काव किया। तलवाड़ी क्षेत्र में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए गए 40 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 8 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। जिसके बाद से इस क्षेत्र में दहशियत का माहौल बना हुआ हैं। इससे बचने के लिए ही सेनेटाइजर का कार्य किया गया। व्यापार संघ अध्यक्ष ने कहा कि निकट भविष्य में भी इस तरह की गतिविधि जारी रहेगी।