पौड़ी। उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट के सदस्य दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत आनंद लोक, ग्राम सिरासू, यमकेश्वर पहुंचे। यहां पर दो विद्यालयों. राप्रावि सिरासू एवं राउप्रावि सिरासू के बच्चों को स्वेटर वितरित किए।
ट्रस्ट पिछले दो वर्षों से समाज सेवा के विभिन्न कार्य कर रहा है, जिसमें साधनहीन छात्रों को शैक्षिक सहयोग, जिसके तहत में 14 बच्चों को को परिवार सहायता दी जा रही है। चार परिवारों को चिकित्सकीय सहायता की गई है। इस दौरान श्रीमती एवं श्री विनोद बहुगुणा, श्रीमती एवं श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट, श्रीमती एवं श्री महेंद्र पाल सिंह नेगी, श्रीमती एवं श्री गणेश चन्द्र उनियाल, श्रीमती एवं श्री अनूप कुमार बड़थ्वाल, श्रीमती एवं श्री मंगला प्रसाद बंगवाल एवं श्रीमती एवं श्री हरेंद्र सिंह असवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषमा असवाल ने किया। इससे पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती राधा बिंजोला ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बच्चों को संबोधित किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। जूनियर हाईस्कूल सिरासू की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता चौधरी एवं शिक्षक श्री अनिल रावत भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।












