डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शनिवार को डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रानीपोखरी द्वितीय में विधायक निधि से नवनिर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य की नींव इन्हीं विद्यालय में रखी जाती है। कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालयों को आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार विकास कार्यों के लिए निरंतर एवं सदैव प्रतिबद्ध है। भाजपा रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा विधायक बृजभूषण गैरोला द्वारा क्षेत्र में विकास के अनेकों महत्वपूर्ण कार्य कराये गए हैं।
वहीं दूसरी ओर ग्राम सभा घमंडपुर (रैनापुर) में दुर्गा मंदिर के समीप लगभग 250 मीटर मार्ग का विधिवत भूमि पूजन के बाद स्थानीय विधायक ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्या अनीता सेमवाल, प्रधान अभिषेक कृषाली, प्रधान सुधीर रतुडी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन चौहान, सतीश सेमवाल, नवीन जमवाल, संसार सिंह कृषाली, सुनील यादव, संदीप भट्ट, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।
__________________________________________________________
*मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित*
डोईवाला। राजकीय प्राथमिक विद्यालय फैनवेली माजरी ग्रांट में विद्यालय द्वारा आयोजित बाल चौपाल में विधायक बृजभूषण गैरोला पहुंचे और छात्र छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टाल एवं लेखन प्रतियोगिता का अवलोकन किया। कार्यक्रम में उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो को लेकर उन्हें सम्मानित भी किया। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान राजकुमार राज, प्रताप सिंह बस्सी, विक्रम नेगी आदि थे।